@ बालोद
समस्त कार्यों का मुख्यालय कलेक्टर ऑफिस जहां पर जिले का समस्त कार्य संपन्न किया जाता है। जिले के समस्त कार्यों को संपन्न करने का स्थान सभी तरह से स्वच्छता एवं व्यवस्थित होनी चाहिए। वहीं आज सीएनबी लाइव न्यूज़ की टीम बालोद के द्वारा कलेक्टर परिषद का स्थिति इतने भयानक स्थिति में पाया गया कि आप कलेक्टर परिषद की तुलना गौठान से भी नहीं किया जा सकता।
आइए हम बालोद कलेक्टर परिषद का दृश्य दिखाते हैं-
तत्पश्चात शौचालयों का भी जायजा लिया गया जहां पर शौचालयों में शराब की बोतलों दिखाई दिए। कितने खतरनाक स्थिति में शराब की बोतलें रखी हुई पाई गई देखिए फोटो में-
कलेक्टर परिषद की स्थिति को देखते हुए सीएनबी लाइव की टीम तत्काल अपर कलेक्टर एके वाजपेई से बात किए अपर कलेक्टर बोलें की मैं उधर अभी गया नहीं हूं। जा कर देखता हूं और सफाई करवाता हूं।