@ बालोद
आज दिनांक 27/7/21 को थाना बालोद में आरोपी गणेश राम ठाकुर पिता द्वारिका प्रसाद ठाकुर उम्र 40 वर्ष सा. बेलमांड के द्वारा आमापारा बालोद में शुलभ शौचालय के पास अवैध रुप से 20नग देशी प्लेन मदिरा शराब रखकर ,बिक्री करते पाये जाने पर बिक्री की रकम 320/-रु. सहित जप्त कर अप. क्र. 231/20 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।