@छत्तीसगढ़//संजीव कुशवाहा।।
आज आयुष पद्धति के छात्र छात्रों की पूरक परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त आयुष के निजी महाविद्यालय द्वारा अतिरिक्त शुल्क वसूले जाने के विरोध में जिज्ञासा ABVP छत्तीसगढ़ द्वारा आयुष चिकित्सा के संचालक आई.ए. एस. श्री नीरज कुमार बनसोड़ सर एवम उप संचालक जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा गया।
संचालक महोदय द्वारा तत्काल समस्याओं का निराकरण करने का आदेश दिया गया.. इस विषय मे प्रमुख रूप से जिज्ञासा ABVP के क्षेत्रीय सयोजक डॉ विनय साहू जी, जिज्ञासा प्रान्त सह संयोजक आलोक यादव जी , रायपुर महानगर मंत्री विभोर ठाकुर जी एवम जिज्ञासा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।