@ रायपुर
आरंग ब्लॉक के भैंसा सेक्टर आरंग के सबसे आखरी किनारे में बसी हैं,भैसा सेक्टर में 21 गांव शामिल हैं जिसमे कोरासी के 45+ वर्ष के 95% एवं 18+वर्ष के 85% लोग अब तक टिका लगवा चुके हैं,लगातार यहां टिका लगवाने वालो कि भीड़ लगी रहती हैं,HWC कोरासी में दो ग्राम कोरासी एवं आश्रित ग्राम पंडापरसवानी हैं लेकिन आस पास के ग्राम पिरदा,चोरभट्ठी सकरी,कोड़ापार,धोवभट्टी,भंडार के लोग भी यहां स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचते हैं,ग्रामीण कहते हैं कि यहां कि सिस्टर पुष्पा दीदी अच्छा स्वास्थ्य सेवा देती हैं,अच्छा डिलवरी करवाती हैं,अच्छा व्यवहार करतीहै,भैंसा सेक्टर आरंग समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 25 किलोमीटर दूर हैं,यहां आस पास PHC नहीं होने के कारण सेक्टर डॉ.भी नहीं हैं और सेक्टर सुपरवाइजर भी नहीं हैं प्रभारी सेक्टर सुपरवाइजर पुष्पा चंद्राकर महिला स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी हैं जो अपने काम कि वजह से कलेक्टर & CMHO द्वारा सम्मानित हैं,पुष्पा चंद्राकर एवं भैंसा सेक्टर के सभी RHO अश्वनी साहू,नीता शर्मा,उमा साहू,संतलाल साहू,विष्णु साहू,वीणा साहू,दीपमाला,दयालु एवं CHO वर्मा हैं सभी मिलकर राष्ट्रीय कार्यक्रम को कर अपने सेक्टर एवं आरंग ब्लॉक को ऊपर उठाने कि ओर काम करते हैं सेक्टर के सभी RHO अभी कोरोना टीकाकरण के साथ साथ,फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एवं जनसंख्या स्थिरीकरण कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं महिला नसबंधी के साथ पुरुष नसबंधी में आरंग हमेशा रायपुर जिले में आगे हैं तों सिर्फ RHO के काम कि वजह से उनके प्रयास के कारण
ऐसे स्वास्थ्य कर्मी हमेशा देवदूत के नाम से जाने जाते हैं क्योकि यह हमेशा अपने हित ग्राही को लाभ देने के लिए काम करते हैं।