@सरगुजा//अविनाश यादव।।
स्नेक मैन ने सुरक्षित बचाए कोबरा के 25 अंडे
दर्शल सत्यम को आलोक दुबे जी के फार्म हाउस डिगमा से कृष्णक दुबे जी ने सूचित किया की वहा दीवार गिरने से सांप के बच्चे निकल रहे और सांप को भी बार बार वहा काम करने वाले लोगो के द्वारा देखा गया है।
जब सत्यम डिग्मा पहुंचा तो तो वहा उससे नाग सांप की केचुली दिखी थोड़ा और जांच करने पर उन्हें गड्ढों में बहुत सारे अंडे दिखे ! और बहुत सारे लोगो को जमा देख सांप अपने जगह से भाग गया ! अंडोडो को बारीश से टूट कर खराब होता देख उसने सभी अंडो को वन विभाग की सुझाव ले कर सुरक्षित जगह पर जंगल में छोड़ दिए ताकी वो नया जीवन दे।
अभी बरसात सुरु होने से पहले ही सरगुजा जिले से 13 से अधिक लोगो की मृत्यु हो चुकी है सत्यम लगातार जीवो के प्रति जागरूक के लिए कार्य करता रहे हैं, सांपो से संबंधित सुझाव रेस्क्यू अन्य सेवाओं के लिए आप उनसे 9074123714, 8770267553 पर संपर्क कर सकते है !