विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज(VEC)लखनपुर... सात दिवसीय टीकाकरण जागरूकता अभियान वेबीनार का समापन...-

विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज(VEC)लखनपुर... सात दिवसीय टीकाकरण जागरूकता अभियान वेबीनार का समापन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ अंबिकापुर//पीयूष कुमार साहू।।
विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर के रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता के ऊपर कार्यक्रम का आयोजन आर. आर. सी. के नोडल ऑफिसर, महीधर दुबे एवं एन. एस. एस. इंचार्ज डॉ वी. के. द्विवेदी द्वारा कराया गया।जिसके सातवें दिवस पर विश्व पर्यावरण दिवस के ऊपर वेबीनार कराया गया। जिसमें सर्वप्रथम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. एन. खरे  द्वारा कार्यक्रम को शुभारंभ करते हुए सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया और सर ने यह भी बताया कि पर्यावरण हमारे जीवन के लिए कितना जरूरी है और यह भी बताया कि पर्यावरण के सब्जेक्ट को इंजीनियरिंग में पढ़ाना कितना जरूरी है उसके पशत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (NSS coordinator CSVTU, Bhilai ) डॉ. एस. आर. ठाकुर ने यह बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटी भी बहुत जरूरी है। जैसे एनएसएस व आरआरसी से जुड़े सभी बच्चों को बताते हुए कहा कि डिग्री के अलावा भी हमारे पास अन्य एक्टिविटीज के एक्सपीरियंस भी जरूरी है उसके पश्चात सर ने कोविड-19 के बारे में बात किया सोशल डिस्टेंसिंग मास्किंग के बारे में बताया कि हमें मासक के तभी लगाना चाहिए। जब हम कहीं ज्यादा घनत्व वाले जगहों पर या घर से बाहर निकलते हैं और उन्होंने यह भी बताया कि वैक्सीन किन लोगों को लगवाना चाहिए कि किन लोगों को नहीं लगवाना चाहिए तत्पश्चात सर ने पर्यावरण के वास्तविक मतलब को बताते हुए यह कहा कि सभी व्यक्ति को कम से कम 2 पेड़ लगाना चाहिए और 1 या 2 साल तक उसकी देखभाल करना चाहिए । उनके बाद एमिनेंट स्पीकर (Assistant Professor, form forestry, Ambikapur) डॉ. धीरज कुमार यादव ने सभी को धन्यवाद करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रेजेंटेशन देते हुए हमें बहुत सी जानकारी प्रदान की इसके पश्चात कॉलेज में होने वाले चारों कार्यक्रमों के विजेताओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एन. खरे ने संबोधित किया और उन्हें सम्मानित किया इस दौरान पूरे मंच का संचालन ईतेश राजीव (RRC member) के द्वारा हुआ,और अंत में दीपक कुमार शाह (RRC Management head) के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।यह कार्यक्रम में महाविद्यालय के कैंपस एम्बेसडर हर्ष शर्मा के साथ भानु प्रताप गंधर्व, कनिष्क पांडे, नेहा गुप्ता, हर्ष देशमुख, आकांक्षा श्रीवास्तव ने भी भाग लिया।

To Top