Surajpur : ड्राइवर एकता संघ ने बैठक का किया आयोजन, संगठन को मजबूत करनें पर हुई चर्चा...

Surajpur : ड्राइवर एकता संघ ने बैठक का किया आयोजन, संगठन को मजबूत करनें पर हुई चर्चा...

@जरही//शशि रंजन सिंह।। 
छत्तीसगढ़ ड्राइवर एकता संघ की बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष खेलसाय सिंह के नेतृत्व में एवं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए यह कार्यक्रम जरही   में संपन्न हुई । इस बैठक में संगठन को कैसे मजबूत किया जाए  इस मामले पर विशेष रूप से चर्चा किया गया एवं चालकों के क्रियाकलाप क्या क्या कठिनाइयां आती है , विभिन्न मांगों को पर विशेष रखा गया। 


समस्त चालक अपनी अपनी समस्याओं को नवनियुक्त जिला अध्यक्ष खेलसाय सिंह को अवगत कराया। इस कार्यक्रम के दौरान जिले के पदाधिकारी गण जिला अध्यक्ष खेल साय सिंह ,उपाध्यक्ष संदीप कुमार विश्वकर्मा, व जिला मीडिया प्रभारी मुकेेश राजवाड़े, विपुल कुमार सिंह, संतोष साहू ,ब्रिज ,रजक, राजू एवं समस्त छत्तीसगढ़ ड्राइवर एकता संगठन केे सदस्य उपस्थित थे।
To Top