@डौंडी-लोहरा//CNB Live News।।
आज विश्व पर्यावरण दिवस पर शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने डाँ. लीना साहू (जिला संगठक रासेयो) व के आर भुआर्य जी (रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डौंडीलोहारा) के मार्ग दर्शन में अपने अपने गांव व मोहल्लो में वृक्षारोपण किया साथ ही उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया।
साथ ही शासकीय एकलव्य महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं द्वारा पिछले वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर भी पौधारोपण किया था जिसमें से आज भी 80% बहुत ही सही सलामत है और धीरे-धीरे एक छायादार वृक्ष का आकार ले रहे हैं, कोरोना महामारी के कारण महाविद्यालय बंद हो जाने की वजह से छात्र-छात्राएं अपने अपने गांव मोहल्ला तथा खेतों में पौधरोपण कर उस पौधे को वृक्ष बनाने का संकल्प लिया में तथा साथ ही अपने गांव के नागरिकों को भी सलाह देते हुए कहा कि सभी वृक्ष लगाएं और उनका संरक्षण करें।
वरिष्ठ स्वयंसेवक धनेश साहु ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है, ऐसे मौके पर हम सभी को कोई ऐसा प्रण लेना चाहिए जो आने वाली पीढ़ियों को साफ सुथरी हवा देने में मददगार हो सके।
हम जानते हैं कि किसी वायरस या उससे उत्पन्न हुई महामारी का पर्यावरण और ऊर्जा क्षेत्र पर व्यष्टिगत रूप से सीधा प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन, इनके कारण सामाजिक तौर पर कुछ ऐसी परिस्थितियां अवश्य बन जाती हैं जो अप्रत्यक्ष रूप से पर्यावरण और ऊर्जा क्षेत्रों को प्रभावित कर सकती हैं।
कोरोना महामारी को रोकने के लिए दुनिया के देशों ने अपने अपने तरीके से संपूर्ण लॉकडाउन जैसे कुछ सफल और रक्षात्मक उपाय अपनाए, जिनके प्रभाव पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में दिखाई दिए हैं।
शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र- छात्राएं सदैव पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु निस्वार्थ भाव से हर क्षेत्र में अपना योगदान देते रहते हैं जैसे जल संरक्षण पौधारोपण स्वच्छता अभियान जैसे विभिन्न अभियानों में रासेयो के स्वयंसेवकों का योगदान सराहनीय रहता है!