ITI शिक्षक के ख़िलाफ़ छात्रों नें कही बड़ी बात, पैसे ले कर अधिक नम्बर देनें की हो रही फुसफुसाहट...

ITI शिक्षक के ख़िलाफ़ छात्रों नें कही बड़ी बात, पैसे ले कर अधिक नम्बर देनें की हो रही फुसफुसाहट...

@कोरिया//CNB Live News।।
बीते दिन आईटीआई के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिसके बाद कई छात्रों के चेहरों पर खुशियाँ देखनें को मिली.  मगर एक ऐसा कॉलेज भी है जहाँ के छात्रों के मन में परीक्षा परिणाम देखनें के बाद एक शिक्षक के प्रति कई भारी आक्रोश देखनें को मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं आईटीआई कटगोड़ी  कॉलेज की जहाँ परीक्षा परिणाम देख कर छात्रों के मन में कोपा शिक्षक के प्रति भारी आक्रोश दिख रहा है। 

कथित तौर पर कई छात्रों नें कोपा के शिक्षक समीम अंसारी पर पैसे ले कर अधिक नम्बर देनें जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है की शिक्षक समीम अंसारी द्वारा जिन्हें कंप्यूटर चलाना तक नहीं आता वैसे छात्रों को 86% तक अंक दिए गए हैं, वहीं जो छात्र कड़ी मेहनत करते आए हैं उन्हें सेशनल नम्बर कम दिया गया है। 

हमें एक रिजल्ट भी भेजा गया है एवं इसके विषय में बताया गया है की जिसका रिजल्ट है उसे कंप्यूटर चालू करना भी अच्छे से नहीं आता है परन्तु उसे अधिक नम्बर मिले हैं, जो कई सवाल भी खड़े करता है। यही नहीं शिक्षक के विरुद्ध यह भी कहा जा रहा है की मेरिट टेस्ट में उनके द्वारा प्रथम आ रहे छात्र के स्थान पर अन्य किसी छात्रा को टॉप कराया गया है।

ऐसे गंभीर आरोपों के बाद कथित तौर पर यह भी सूचना मिली है की यह पहला मामला नहीं है शिक्षक समीम अंसारी द्वारा छात्रों के बीच मतभेद भी करनें की बात सामनें आई है। 

यह सारे आरोप एवं टिप्पणी छात्रों द्वारा शिक्षक के विरुद्ध कही गई है जिसकी पुष्टि व जाँच अभी शेष है, बहरहाल यदि छात्रों के आरोपों में थोड़ी भी सच्चाई हो और योग्य छात्रों के स्थान पर यदि ऐसे छात्रों को अधिक नम्बर दिए गए होंगें जिन्हें अपनें विषयों की सामान्य जानकारियाँ भी ना हों तो यह अत्यंत ही चिंतनीय विषय है, कॉलेज प्रबंधन को इस मामले पर गंभीरता से ध्यान देते हुए जाँच करनी चाहिए।
To Top