अंबिकापुर HP पेट्रोल पंप के निकट कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं नें बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दामों के लिए दिया धरना...

अंबिकापुर HP पेट्रोल पंप के निकट कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं नें बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दामों के लिए दिया धरना...

Avinash
@सरगुजा//CNB Live News।। 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा असंगठित कामगार कांग्रेस के आह्वान पर सरगुजा असंगठित कामगार कांग्रेस के चेयरमैन श्रीमान आलोक पाण्डेय  जी के निर्देशानुसार  जिला अध्यक्ष श्री प्रमोद चौधरी जी के नेतृत्व में अम्बिकापुर आईटीआई के पास एचपी पैट्रोल पंप पर सैकड़ों कामगार कार्यकर्ताओं ने देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि व बढ़ती महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। 

कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार हाय हाय, पेट्रोल डीजल के दाम कम करो, मोदी है तो महंगाई है, मजदूरों को राशन दो आदि नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।  


कार्यक्रम में असगठित कामगार के मिडिया प्रभारी श्री देवानंद गिरी, NSUI जिलाध्यक्ष श्री हिंमाशु जयसवाल,  श्री अमित तिवारी, अमित वर्मा,बिरेन्द्र ,ब्रिजेश सोनी,  मयकं सहित सैकड़ों कामगार कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
To Top