CG :- घिवरा चौका आरती कार्यक्रम में साहेब को भेंट किए सीताफल का वृक्ष...-

CG :- घिवरा चौका आरती कार्यक्रम में साहेब को भेंट किए सीताफल का वृक्ष...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ रायपुर 
  24 जून 2021 गुरुवार कबीर जयंती के पावन अवसर पर संतोष साहू के यहां कार्यक्रम में पौधा देकर पेड़ लगाने हेतु हमन पेड़ नहीं प्राण वायु पेड़ लगाओ का संदेश दिया।
  जिसमें बहुत कम मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया था भेंट स्वरूप साहेब को पेड़ दिए सुमित साहू हेमंत संतोष संतोषी सुनीता जितेंद्र सविता समस्त साहू परिवार की तरफ से साहिब जी को भेंट अर्पित किए।

 साथ में पेड़ लगाने के लिए प्रेरित व पेड़ लगाने के महत्वपूर्ण लाभो को बताएं :- 
 (1) पेड़ वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाते है. (2) पेड़ हमारे वातावरण से दूषित एवं जहरीली कार्बन डाइऑक्साइड एवं अन्य गैसों को अवशोषित करके हमें स्वच्छ ऑक्सीजन प्रदान करते है. (3) जहां पर अधिक मात्रा में पेड़ होते है वहां पर ध्वनि प्रदूषण भी बहुत कम मात्रा में होती है क्योंकि पेड़ों की सघनता आवाज को फैलने नहीं देती है।
To Top