CG : अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव बने सत्यम साहू...

CG : अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव बने सत्यम साहू...

@सरगुजा//CNB Live News।।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेणु जोगी विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह व जेसीसी जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के निर्देश अनुसार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे प्रभारी महामंत्री महेश देवांगन व सरगुजा जे सी सीजे संभाग अध्यक्ष दानिश रफीक के मार्गदर्शन में व अजीत जोगी छात्र संगठन के संभाग अध्यक्ष रचित मिश्रा की सहमति से अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी द्वारा सरगुजा संभाग लखनपुर ब्लॉक से सत्यम साहू को अजीत जोगी छात्र संगठन प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है लखनपुर निवासी सत्यम साहू को छात्र संगठन प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर क्षेत्र तथा संगठन में हर्ष व्याप्त है। 
To Top