@सरगुजा//CNB Live News।।
अम्बिकापुर शहर में बढ़ते हुए चोरी के मामले में आज कैट सरगुजा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने पुलिस अधीक्षक महोदय को एक ज्ञापन पत्र भेजा है। ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि वर्तमान समय में अम्बिकापुर शहर में चोरी की घटना बढ़ते जा रही है, एक रात में ही 7 दुकानों में चोरी होना चिंता का विषय है।
वर्तमान समय में लाकडाउन चल रहा है जिसमें प्रशासन के द्वारा निर्धारित समय में ही दुकानें खुल रही हैं। रात्रिकालीन कर्फ्यू का परिपालन समस्त व्यवसायी कर रहे हैं जिसके कारण रात्रिकालीन में सड़कें वीरान रहती हैं और मोहल्ले एवं कालोनीयों में भी लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं जिसके कारण पुरे शहर में सन्नाटा रहता है।
इस परिस्थिति में पुलिस गस्त ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए परंतु शहर में पुलिस गस्त का आभाव महसूस किया जा रहा है जिसके कारण रात्रिकालीन समय में अपराध बढ़ रहे। रात्रिकालीन समय में कालेज ग्राउंड, बी टी आई ग्राउंड, कुंडला सिटी के पिछे,खैरबार,साड़बार, अजिरमा, बधियाचुंवा,सोनपुर,मलगंवा,असोला में लगभग प्रत्येक रात्रि में बदमाशो का अड्डा बना हुआ है, वहां खुले आम नशाखोरी हो रही है जो एक अपराध का गढ़ बना हुआ है।
पुलिस को आगाह किया गया है कि अभी तो चोरी हो रही है यदि इस संदर्भ में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो भविष्य में शहर में जघन्य अपराध भी हो सकते हैं।
उक्त संदर्भ में गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए रात्रिकालीन गस्त को बढ़ाया जाना उचित होगा तथा रात्रिकालीन में घुम रहे आपराधिक तत्वों के खिलाफ शख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
ज्ञापन के जवाब में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा जी ने कहा है कि अब रात्रिकालीन गस्त बढ़ा दिया गया है तथा बिती रात 10 लोगों को पकड़ा भी किया गया है।