@सूरजपुर//CNB Live News।।
भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में जिला टीम की घोषणा हो चुकी है, पर जिला सूरजपुर की जिला कार्यकारिणी की घोषणा में अभी भी विलम्भ है, प्रदेश प्रभारी व जिला प्रभारी की बातों को जिला संगठन अम्ल में नही ले रहा।
घोषणा के विलम्भ से कई कयास लगाये जा रहे हैं, जिला महामंत्री व कई मंडलों में फसा हुआ पेंच. कुछ समय पूर्व सरगुजा में इस्तेफ़ा को देखते हुए सूरजपुर जिला सन्गठन फूक फूक के कदम रख रहा है।
भाजपा मंडल अध्यक्षो ओर मण्डल प्रभारी की ली जा रही राय. पर कई मंडलों में नेता अपने खास को पदाधिकारी बनाने में जुटे हुए है, अम्बिकापुर की तर्ज पे यंहा भी विरोध की प्रबल सम्भवना है।