Big News :- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पांचवे स्थापना वर्षगांठ के उपलक्ष में... पार्षद प्रत्याशियों का नाम घोषणा देखिए किन को किन को मिला स्थान...-

Big News :- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पांचवे स्थापना वर्षगांठ के उपलक्ष में... पार्षद प्रत्याशियों का नाम घोषणा देखिए किन को किन को मिला स्थान...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ रायपुर // प्रेम साहू।।
आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के स्थापना दिवस के पांचवे वर्षगांठ पर हमारे पार्टी के सुप्रीमो रेणु जोगी एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी एवं हमारे जिलाध्यक्ष भाई डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन के निर्देशानुसार मेरे द्वारा हमारे क्षेत्र के तीन अत्यंत गरीब परिवार श्रीमती गिरजा साहू वार्ड 22 श्रीमती शेषकुमारी यदु वार्ड 22 श्रीमती नेहा देवांगन वार्ड 31 जिनके मुख्या का कोरोना माहमारी जैसे बीमारी से अभी कुछ दिन पहले मृत्यु हो चुका है जिनके आगे पीछे कमाने वाले कोई नही है जिन्हें एक साल तक हर माह 500/- 500/- रुपये पेंशन हमारे द्वारा देने का बीड़ा उठाया । एवं साथ ही इस शुभ अवसर हमारे बीरगांव नगर निगम क्षेत्र के संभावित चुनाव को देखते हुए 40 वार्डों मे से 7 पार्षद प्रत्याशियों का घोषणा किया गया ....... नाम इस प्रकार है।श्री एवज देवांगन  वार्ड 31 बीरगांव 
श्री डॉक्टर शकील वार्ड 23 बीरगांव 
श्री भीखम देवांगन  वार्ड 25 बीरगांव 
श्रीमति गोदावरी मानिकपुरी वार्ड 11रावांभाठा
श्री मति सोमती धृतलहरे वार्ड 26 बीरगांव
श्री डोमेश देवांगन  वार्ड 29 बीरगांव
श्री ललित जयसवाल वार्ड 16 उरकुरा इस तरह 7 प्रत्याशियों का घोषणा किया गया।
To Top