Big News :- शासकीय पण्डित श्यामाचरणशुक्ल महाविद्यालय धरसींवा में महिला उत्थान के लिए इंटरेक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया...-

Big News :- शासकीय पण्डित श्यामाचरणशुक्ल महाविद्यालय धरसींवा में महिला उत्थान के लिए इंटरेक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ रायपुर // पीयूष कुमार साहू।।
आज दिनांक 9 जून 2021 को महिला उत्थान प्रकोष्ठ एवं आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वधान में छात्राओं हेतु " सस्टनेबल मेनस्टूअल प्रैक्टिसेस " विषय पर ट्रेनिंग एवं इंटरेक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमे दिल्ली की संस्था प्रोजेक्ट बाला एवं बंगलुरु से इनफैनो केयर के सदस्यों ने छात्राओं को फीमेल हेल्थ और हाइजीन के अंतर्गत " रियूजेबल सैनिटरी नैपकिन" के संबध में आवश्यक जानकारी दी।इसके साथ ही छात्राओं के जिज्ञासाओ को शांत किया।उपरोक्त संस्था द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं कोरियूजेबल सैनिटरी नैपकिन किट के वितरण की घोषणा की गई।कार्यक्रम में महाविद्यालय की *प्राचार्य डॉ. विनोद शर्मा* संयोजक डॉ. शबनूर सिद्दिकी ने अपने विचार रखें।कार्यक्रम का संचालन आई. क्यू. एसी कॉर्डिनेटर डॉ. जी नाग भार्गवी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुनीता दुबे सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं लगभग 100 छात्राए उपस्थित रही।
To Top