Big News :- आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन की शानदार पहल... होनहार कलाकारों को मिलते हैं सहयोग एवं हुनर...-

Big News :- आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन की शानदार पहल... होनहार कलाकारों को मिलते हैं सहयोग एवं हुनर...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ CNB LIVE NEWS ।।
आज दिनांक 3 जून को इंदिरा नगर लेखराज आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन द्वारा समाजसेवी और एनजीओ की बैठक द्वारा बच्चों के टैलेंट शो हुनर के हुनरबाज कार्यक्रम को लेकर शिष्टाचार भेंट का आयोजन किया गया जिसमें नामित पार्षद संतोष तेवतिया दीदी माटी कला बोर्ड नीलम प्रजापति विनीता श्रीवास्तव राष्ट्रीय महिला दलआरएमडी Mamta Jindal jariyafoundation
मधु महिला मोर्चा भाजपा
Archana srivastava
ममता Singh mridula saksena
बबीता Singh नीलम मिश्रा
भारतीय द्विवेदी बीजेपी
और कुछ अन्य लोगों ने सहभागिता की
आर्यन प्रोडक्शन के डायरेक्टर द्वारा vinita srivastava को लखनऊ जोन का आर्यन प्रोडक्शन का डायरेक्टर मनोनीत किया गया
और Mamta Jindal दीदी को भी पदभार दिया गया नामित पार्षद भाजपा और नीलम प्रजापति आर्यन से जोड़ा गया
आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई
श्री नारी सम्मान आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर वीके मिश्रा आर्यन द्वारा विनीता श्रीवास्तव को आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन लखनऊ जोन का डायरेक्टर बनाया गया एवं आगामी होने वाले कार्यक्रम के लिए विशेष जिम्मेदारी प्रदान की गई विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं युवाओं को नया मंच प्रदान करने के लिए उनके साथ जोड़कर हर संभव प्रयास किया जाएगा इस तरह देश के युवाओं को उन्हें दिखाने का अवसर प्राप्त होगा या जानकारी वीके मिश्रा आर्यन द्वारा प्रदान की गई।
To Top