@ रायपुर // पीयूष कुमार साहू।।
धरसीवा-साहू समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के आह्वान पर पूरे रायपुर संभाग में लगातार पौधारोपण का कार्यक्रम चल रहा है इसी क्रम में आज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग द्वारा सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के नगर पंचायत कुंरा में 101 फलदार एवं छायादार पौधे लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू ने कहा कि आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर संभागीय युवा प्रकोष्ठ के द्वारा पौधारोपण का आयोजन करके मुझे जन्मदिन का एक बहुत बड़ा अविस्मरणीय उपहार दिया है। इसके लिए संभागीय युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू उपाध्यक्ष सुरेश साहू एवं उनकी टीम का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं संदीप ने आगे कहा कि पेड़- पौधे की कमी से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। उन्होंने उपस्थित सामाजिक जनों को अधिक से अधिक पौधा लगाने एवं उनके संरक्षण का आह्वान किया।
रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने उपस्थित समाजिक जनो को पौधरोपण के प्रति जागरूक करते हुए कहा है कि आज आधुनिकता की दौड़ में लोग पर्यावरण को उजाड़ रहे है। इससे अब प्रकृति धीरे-धीरे विकराल रूप लेने लगी है। अब वक्त आ चुका है, जब हमें अपने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण प्रदूषण को कम करना होगा वरना आने वाला समय मानव जाति के लिए बेहद भयवाह होने वाला है।
संभागीय उपाध्यक्ष एवं नगर पंचायत कुरां के पार्षद सुरेस साहू ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन पेड़ों की वजह से ही मुमकिन है। हमें पेड़ों की महत्वता को समझकर उचित प्रयास करने होंगे। हमारा पूरा जीवन ही पेड़ों का कर्जदार है क्योंकि पेड़ों ने निस्वार्थ होकर हमें सब कुछ दिया है। अंत अब हमारी बारी है उनके लिए कुछ करने की, हमें उन्हें कटने से रोकना होगा और नए पेड़ों को लगाने का काम बड़ी ही ईमानदारी से करना होगा। तभी हम प्रकृति या धरती के सच्चे सपूत साबित हो पाएंगे।
इस अवसर पर संदीप साहू, ऋषि साहू, प्यारे लाल साहू ,सुरेस साहू,गोपी साहू, युवराज साहू,अनिल साहू ,रामचंद्र साहू ,योगेश कुमार साहू भावसिंग साहू , परस राम साहू, डॉ भूपेंद्र साहू ,डॉ नेतराम साहू संतोष साहू, अश्वनी साहू ,राजीवलोचन साहू ,धनसाय साहू, पलटन साहू, भुखन साहू, सहित युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।