@ छत्तीसगढ़ // पीयूष कुमार साहू।।
साहू समाज महिला मोर्चा ने महासमुंद जिला मुख्यालय में बेमचा के एक साहू परिवार के छह लोगों की खुदकुशी की घटना पर गहरा शोक यक्त किया हैं।वही आज साहू समाज महिला प्रकोष्ठ ने ग्राम बेमचा पहुंच कर परिवार के सदस्यों तथा मृतिका उमा साहू की जेठानी राखी साहू ,उमा की छोटी बहन बेदीन साहू ,नाती किशन साहू से एवं आसपास के लोगो से इस मामले के बारे में विस्तृत चर्चा किये ।शराब पीकर जब केजूराम ने अपनी पत्नी से झगड़ा किया गुस्से में उसकी पत्नी पांचों बच्चों को लेकर घर से निकल गई। पर परिवार का कोई भी सदस्य उसके पीछे नहीं गए। सुबह 5:00 बजे परिवार वालों को पता चला कि सभी 6 लोगों ने रेल के नीचे कटकर आत्महत्या कर ली। केजूराम की क्रूरता,रोज शराब पीना और पत्नी-बेटियों से मारपीट,गाली-गलौज भी उसकी आदत में शामिल था।अपनी कमाई शराब में उड़ा देता था। गांव में उसके पड़ोसी और रिश्तेदार बताते हैं कि बेटा नहीं होने को लेकर भी उसने कई बार उमा की पिटाई की। पांच बेटियों का पेट भरने के लिए उमा भी मजदूरी करने जाती थी। उसकी 18 साल की बड़ी लड़की अन्नपूर्णा,16साल की दूसरी बेटी यशोदा भी पढ़ाई के साथ-साथ काम करती थीं । बेटियां अच्छे खाने,कपड़ों के लिए हमेशा तरसती ही रहीं। बच्चियां घर-घर जाकर काम करती,लेकिन इससे उनका पेट ही भर पाता। तथा अन्नपूर्णा साहू कहीं न कहीं बेटियां,बेटो से कम नहीं होती को सिद्ध करने के साथ-साथ अपने परिवार एवं समाज का नाम रौशन करने में लगी थी ये हैंडबॉल की नेशनल प्लयेर थी तथा उनका सपना आईपीएस बनना भी था,ओ अपने आप को आईपीएस अन्नू भी कहती थीं लेकिन पिता और परिवार द्वारा लगातार प्रताड़ित करने के कारण उमा ने अपनी पांच बेटियों समेत जान दे दी। पुलिस ने केजूराम को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया।उक्त मौके पर डॉ. ममता साहू(राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अ.भा.तैलिक साहू),श्रीमति सरिता साहू(राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा),साधना साहू(प्रदेश उपाध्यक्ष),नंदनी साहू (कोषाध्यक्ष),पदमावती साहू(सहसंयोजिका),पार्वती साहू(जिलाध्यक्ष),सुनिता,भुनेस्वर साहू(जिलाध्यक्ष गरियाबंद),धरम साहू(जिला महासमुंद),आंनद साहू, जितेंद्र,देवेंद्र उपस्थित थे। इन्होंने पुलिस अधीक्षक SP प्रफुल ठाकुर को पूरा एंगल बताया कि कैसे किस तरह से जाँच करना है और उनसे भी जानकारी प्राप्त कियाऔर निष्पक्ष जाँच कराने के लिए कहा और SP ने भी आस्वासन दिया है कि जल्द से जल्द जाँच होगी।तथा डॉ. ममता साहू ने इस घटना को हृदय विदारक बताते हुए कहा कि यह हमारे समाज और सभी को झकझोर कर देने वाला हैं।