@ Chhattisgarh
दोस्तो अगर आप फ़ोन पे, वालेट उपयोग करते है तो सावधान रहिये ,आपको कैश बैक आफर के नाम से फर्जी फ़ोन ,काल आ सकता है, फोन कर आपको ये कहा जायेगा की आप फ़ोन पे चलाते है ,आपके लिए फ़ोन पे ,के तरफ से 4 हजार रुपये का कैश बैक ऑफर है ,इसके लिए मिनिमम आपके खाते में 84 रुपये का बैलेंस होना चाहये ,आपको एक लिंक भेजा जाएगा ,आप लिंक से जैसे ही ट्रांसेक्शन करोगे आपके खाते में पैसा आ जायेगा।।और हम लालच में आकर ट्रांसेक्शन कर देते है ।दोस्तो यहाँ 4 हजार हमारे खाते में आने के बजाय कट जाते है ,आप ठगी का शिकार हो जाते हो,जाते है।
दोस्तो जो लिंक आपको भेज जाता है ,वास्तव में वह मनी रिक्वेस्ट लिंक होता है ,इस लिंक से पैसे आते नही बल्कि कट जाते है।।
लालच में न आये ,किसी भी प्रकार के आफर से सावधान रहें ,अनजान लिंक को क्लिक न करे ,इनसे किसी भी प्रकार की upi आईडी साझा न करें।
साइबर ठगी का शिकार होने की स्थिति में टोल फ्री न 155260 में तत्काल फ़ोन करें, cybercrime. gov. in पर रिपोर्ट करे ,अथवा नजदीकी थाने ,से संपर्क करें।