Big News :- स्वच्छ भारत के आदेश पर... ग्राम पंचायत की खामियाजा भुगत रहे हैं लोग ,शौचालय की स्थिति देख आप भी हो जाएंगे हैरान...-

Big News :- स्वच्छ भारत के आदेश पर... ग्राम पंचायत की खामियाजा भुगत रहे हैं लोग ,शौचालय की स्थिति देख आप भी हो जाएंगे हैरान...-

PIYUSH SAHU (BALOD)

 @ बलरामपुर // पीयूष कुमार साहू।।
शौचालय की वर्तमान स्तिथि - परिवार के सदस्य का दुःख

जब शौचालय निर्माण हो रहा था तो ऐसा लगता था की घर की बहु, बेटी मा, बहन के लिए शासन ने अहम भूमिका अदा किया है। लेकिन हम गलत थे शौचालय का निर्माण इतना जल्दी मे हुआ की। महज 1दिन मे 04-05 शौचालय बना लिया गया पंचायत के द्वारा जिसमे ना भरपुर मात्रा मे बालू मिला, ना सीमेंट, ना करा कट, ना ही बैठने का व्यस्था हुआ न ही गढा का प्रबंध पर । यह जरूर लिखा गया की शौचालय 12000/ के लागत से बनाया गया। लेकिन आधा अधूरा इसका जवाब तो हम चाहते है। जनाब हम भी चाहते है

गाव गाव पहुँचे स्वछता करे हम सब इसका गुण गान
पर ऐसे नियति का हो समापन जो करे इसका गलत इस्तेमाल।

हम सभी बजरंग दल से कामना करते है की हम युवा इस मंच के साथ जुड़कर अपने कार्य के लिए हमेशा विपक्ष बन कर हर संभव कार्य करना चाहते है। 
ग्राम पंचायत के सरपंच से अनुरोध कर बजरंग दल के युवकों के द्वारा शौचलय की मरम्मत का निवेदन किया गया। 
बजरंग दल गांधी पारा के अध्यक्ष ओम प्रकाश कनौजिया द्वारा बताया गया की हम सभी युवा शौचालय की वर्तमान स्तिथि को देखते हुए सरपंच महोदय से अनुरोध कर रहे की आप बरसात से पहले मौजूदा शौचालयो को ठीक कराए या आप इसका जवाब ले पंचायत से कि किन कारणों से शौचलय का उपयोग जैसा नही बनाया गया। 

साथ मे समस्त बजरंग दल से जुड़े आत्मा प्रसाद, विपिन कुमार, बिन कुमार, मिथुन, सूरज ललित, नंद, अजय कनौजिया, आदेश, प्रिस, संजय, सत्यम, कमल कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे ।
To Top