Big News :- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर... दुर्गेश साहू छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन 25 लोग को कराएं योग...-

Big News :- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर... दुर्गेश साहू छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन 25 लोग को कराएं योग...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ बिलासपुर // पीयूष कुमार साहू।।
7 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सुअवसर पर छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन एवं पतंजलि युवाभारत तथा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 1200 लोगों ने वर्चुअल प्लेटफार्म पर एक साथ योगाभ्यास किया।
 देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष विश्व योग दिवस हेतु स्वयं के कुशलता हेतु योग(योगा फ़ॉर वैलनेस)का थीम घोषित किया है,इसे मद्देनजर रखते हुए छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र विशी
पतंजलि युवाभारत के राज्यप्रभारी गोस्वामी जयन्त विष्णु भारती व श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ में इस कोरोनकाल में भी एकजुड़ होकर लगभग 1200 लोगों को ऑनलाइन माध्यम पर योग करने हेतु प्रेरित किया गया।
सभी योगसाधकों को 15 दिनों तक छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के योग विशेषज्ञ पूर्वी वर्मा ,संघमित्रा साहू व तामेश्वर गायकवाड़ द्वारा अभ्यास कराया गया। 
इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के श्रीमती दुर्गेश साहू, वृक्षारोपण प्रभारी द्वारा जिला बिलासपुर में स्थान जगदंबा कालोनी, सरकंडा पर 21 जून 2021 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक साथ 25 व्यक्तियोँ को योगाभ्यास कराया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष भोजेन्द्र साहू का सराहनीय योगदान रहा।
To Top