Balrampur : बच्चों में पढ़ाई का जूनून पर कोरोना के कारण स्कूल है बंद... घर में प्रोजेक्ट तैयार कर रहे बच्चे...

Balrampur : बच्चों में पढ़ाई का जूनून पर कोरोना के कारण स्कूल है बंद... घर में प्रोजेक्ट तैयार कर रहे बच्चे...

@बलरामपुर//कमल चंद साहू।। 
कोरोना काल के दौर में सभी स्कूल बंद हैं जिससे विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यापन कार्य में कहीं न कहीं विराम सा लग गया है। ऐसे स्थिति में पालक भी चिंतित हो उठे हैं कि उनके बच्चे इस दौर में अत्यधिक पिछड़ते जा रहे हैं, ऐसे समय में आशा की किरण लेकर आया आमाराईट। 
  
आमाराईट स्कूल शिक्षा विभाग की अभिनव पहल जिसके माध्यम से विद्यार्थियों के लिए उनकी कक्षा के अनुरूप कुछ प्रश्न तैयार किये गए हैं जिन्हें घर में रहकर पालकों के सहयोग से शिक्षकों के मार्गदर्शन में पूरा किया जाना है।
  

बलरामपुर जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.एल.पटेल एवं सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार के विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन से अब इसका प्रभाव गांव-गांव में देखने को मिलने लगा।
 
संकुल बरतीकलाँ अन्तर्गत  बरतीकला,शिवरी एवं ढोढ़ी में शिक्षक बच्चों के द्वार-द्वार जाकर प्रश्न पत्र की हार्ड कॉपी उपलब्ध करा रहे हैं तथा पालकों से मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर  शिक्षक प्रश्न पत्र की बारीकियों को समझा रहे हैं।
        
संकुल समन्वयक बरतीकला  मुकेश भाई पटेल ने बताया कि छात्रों को प्रश्न सुगमतापूर्वक उपलब्ध हो सके इसके लिए विद्यालय स्तर पर कक्षा 2 से 12 वी तक सभी छात्रों के मन से फोटोकॉपी कराकर विशेष तैयारी की गई है।
 
इस कार्य में संकुल समन्वयक शिवरी महाबलेन्द्र पटेल, संकुल समन्वयक ढोढ़ी  संजीव सिंह एवं शिक्षकगण  अनिल पटेल, जितेन्द्र कुमार पटेल, निशान्त पटेल, जुगेन्द्र कुमार, प्रतोष चंदेल, शिवसहाय मरकाम, अश्वस्थामा पटेल, प्रकाश चंद पटेल, उपेंद्र भाई पटेल, श्रीमती पूर्णिमा रानी पटेल,  निलेश पटेल एवं संकुल के सभी शिक्षकों का सक्रिय योगदान है।
To Top