@ बालोद
सामान्यतः देखा जा रहा है कि युवा शक्ति वा समाज पश्चिमी सभ्यता का अनुसरण कर रहा है युवा अपने व अपने प्रियजनो के जन्मदिन पर केक काटकर मोमबत्ती बुझाकर महंगी पार्टी शराब सेवन कर जन्मदिन मना रहे हैं जो कि पश्चिमी सभ्यता का परिचय है जिसमें बड़ी संख्या में युवा शक्ति डूबते जा रहे है इससे बचने व भारतीय संस्कृति सभ्यता की रक्षा के लिए युवाओं को जन्मदिन पर रचनात्मक कार्य करने के लिए छात्र युवा मंच परिवार निरत्नर कार्य कर रहा है।इसी कड़ी में रक्तदान को ज़न अभियान बनाने के उद्देश्य से छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु के मार्गदर्शन में जन्मदिन को सकरात्मक व रचनात्मक रूप से मनाते हुए दुर्ग संभाग अध्यक्ष रूपेश साहू जी ने अपना सातवां रक्तदान और दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव के संस्कृत विभाग के प्राध्यापक ललित प्रधान ने अपना तीसरा अमूल्य रक्तदान किया! इस अवसर पर जिला प्रमुख निखिल पांडेय, जलेश साहू जिला महामंत्री जांजगीर चाम्पा, खैरागढ़ क्षेत्र जिला अध्यक्ष धनेश्वर जंघेल, संत कुमार आयाम उपस्थित थे।