Balod :- जलाशयों में केज कल्चर एवं स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण हेतु आवेदन 06 जुलाई तक...-

Balod :- जलाशयों में केज कल्चर एवं स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण हेतु आवेदन 06 जुलाई तक...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ बालोद 
बालोद जिला अंतर्गत सिंचाई जलाशयों में केज कल्चर (पिंजड़ा में मछली पालन) एवं स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण हेतु मछली पालन विभाग में आवेदन मंगाए गए हैं। मछली पालन विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि इच्छुक हितग्राही अपना आवेदन कार्यालय सहायक संचालक मछली पालन जिला-बालोद में कार्यालयीन समय में 06 जुलाई 2021 तक जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
To Top