शराब के नशे में बेरहम बेटे नें कर दी 60 वर्षीय वृद्ध पिता की निर्मम हत्या...

शराब के नशे में बेरहम बेटे नें कर दी 60 वर्षीय वृद्ध पिता की निर्मम हत्या...

@अंबिकापुर(वेब न्यूज़)//CNB Live News।। 
मणिपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेंड्राकला में एक युवक ने शराब के नशे में पिता को धक्का दे दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कृष्णा राम राजवाड़े पिता विशंभर राजवाड़े शराब पीने का आदी था। वह शराब के नशे में अक्सर अपनी पत्नी व पिता से विवाद करता रहता था।बुधवार की रात भी वह शराब के नशे  में घर पहुंचा और पत्नी से विवाद करने लगा। यह देख 60 वर्षीय पिता ने उसे मना किया और समझाइश देने लगा। 

पिता की यह बात आरोपी को नागवार गुजरी और पत्नी को छोड़कर वह उससे ही भिड़ गया। उसने पिता की लात-मुक्के से पिटाई शुरु कर दी। इसी बीच पिता को उसने धक्का दिया तो वह सिर के बल जमीन पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


वारदात की सूचना आरोपी की पत्नी ने मणिपुर चौकी को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
To Top