@भिलाईनगर//वेश कुमार देशमुख।।
नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज निगम मुख्य कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में उपायुक्त श्री अशोक द्विवेदी को निर्देशित किया गया था, कि सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर अपना कार्य का संपादन कर रहे है या नहीं इस संबंध में सभी विभाग की उपस्थिति पंजी प्रातः 10ः40 को जब्त कर अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये थे।
उक्त निर्देश के परिपालन में निगम उपायुक्त श्री अशोक द्विवेदी के द्वारा आज कार्यालयीन समय प्रातः 10ः30 बजे स्वयं उपस्थित होकर निर्धारित कार्यालयीन समय पर उपस्थित नहीं होने वाले 41 कर्मचारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। तथा समस्त विभाग प्रमुखों को भी निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति कार्यालयीन समय पर हो ऐसे व्यवस्था सुनिश्चित करें। भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही किये जाने पर विभाग प्रमुखों के उपर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।
नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने समीक्षा बैठक के दौरान समस्त मुख्य कार्यालय के विभाग प्रमुख एवं समस्त जोन आयुक्त जोन क्र.01,02,03,04 एवं 05 को सख्त निर्देश देते हुए कहा की स्वयं एवं अधिनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति कार्यालयीन समय पर हो ऐसा सुनिश्चित करें। विलंब से आने वाले कर्मचारियों के संबंध में मुझे अवगत करावें।
कर्मचारियों के निर्धारित समय में उपस्थित नहीं होने के कारण कार्यालयीन कार्य प्रभावित होने के साथ-साथ आम नागरिकों को भी अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे कार्यालयीन कार्य प्रभावित होता है। निगम के समस्त विभाग प्रमुख एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा की भविष्य में इस प्रकार के पुनरावृत्ति होने पर वेतन कटौती के साथ-साथ निलंबन की भी कार्यवाही की जावेगी।