@बलरामपुर//कमल चंद साहू।।
बलरामपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत सरना में अंतर्राज्यीय मुख्य मार्ग के पास 17 जून 2021 को वाड्रफनगर जनपद के अंतर्गत जिला बलरामपुर सरना में भुपेश सरकार के वादाखिलाफी पर भुपेश जवाब दों ढाई साल का हिसाब दो कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता के साथ भाजपा महिला मोर्चा भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भुपेश सरकार से सवाल किया गया ढाई साल पुरे होने के बाद भी एक भी वादा पुरा नही हुआ इसलिए आज हम सभी आम जनता के साथ संकल्प लिए की ऐसी असंवेदनशील भष्ट्राचारी सरकार को 2023 के चुनवा मे प्रदेश से उखाड़ फेंकना है।