कांग्रेस के 2.5 साल पूरे होनें और दोगली घोषणा पत्र पर बीजेपी नें की चर्चा...

कांग्रेस के 2.5 साल पूरे होनें और दोगली घोषणा पत्र पर बीजेपी नें की चर्चा...

@वाड्रफ़नगर//कमल चंद साहू।। 
वाड्रफनगर ग्राम पंचायत पंडरी में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रामसेवक पैकरा और उनके कार्यकर्ता विनोद जायसवाल ओम प्रकाश जयसवाल विजय प्रकाश जयसवाल शंकर जायसवाल सुभाषचंद्र जयसवाल सीताराम जयसवाल रामसेवक जयसवाल अब्दुल मजीद और नवयुवक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि कांग्रेसन ढाई साल में अपना घोषणा पत्र जो वादा किया था वह पूरा नहीं किया जैसे कि शराबबंदी  से कांग्रेस सरकार घर पहुंच शराब उपलब्ध करा रही है जहां पर घोषणा पत्र में शराब बंद करने का घोषणा किया था वही घर पहुंचा  शराब दे रही है। 

महिला स्वयं सहायता समूह का कर्ज भी माफ करने के लिए बोली थी लेकिन उसे भी माफ नहीं की बेरोजगारी की बड़ी-बड़ी बातें कहीं कि बेरोजगार को रोजगार देंगे नहीं तो बेरोजगारी भत्ता ₹2500रु देने का वादा किया था लेकिन वह भी नहीं दिया और हर भूमिहीन परिवार को भूमि का पट्टा देने का वादा किया था लेकिन नहीं दिया बुजुर्ग को 1500रु पेंशन देने का वादा किया अभी तक नहीं दिया और भी अनेक वादे हैं। 

लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया इसलिए हम लोग सवाल पूछते हैं भूपेश सरकार से जब ढ़ाई साल में अपना वादा पूरा नहीं किया तो अब क्या करेगा इसलिए हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए की जो अपना वादा पूरा ना कर सके का नारा लगाते हुए  सवाल तो पूछे जाएंगे जवाब तो देना होगा भूपेश सरकार का नारा लगा
To Top