कांग्रेस कि विफलता को उजार करने के लिये बीजेपी मण्डलों में जून 14-15 को आयोजित होंगे कार्यक्रम...
June 13, 2021
कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूर्ण होने पर कांग्रेस कि विफलता को उजार करने के लिये सरगुजा जिले के सभी मण्डलों में जून 14-15 को आयोजित कार्यक्रमों को सम्पादित करने के वक्ताओं की सूचि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ललन प्रताप सिंह जी ने जारी कि है और उनसे अनुरोध किया है कि उक्त तिथि में उपस्थित होकर पार्टी के कार्यक्रमों को वृहत रूप से सम्पन्न कराये जाएंगे.
Share to other apps