मध्य प्रदेश में एक बांध के निर्माण के लिए ब्लास्ट किया गया जिससे निकले पत्थर के टुकड़े लगने से एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई है।
मामला खंडवा जिले का है, जहां एक बांध के निर्माण का काम किया जा रहा है, जिसके लिए एक ब्लास्ट किया गया. उसी दौरान एक 12 साल की एक बच्ची ब्लास्ट से निकले पत्थरों की खुरचनों और टुकड़ों की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
इस मामले पर जिले के एसपी विवेक सिंह ने बताया है कि 'राजगढ़ गांव में एक बांध का निर्माण करते समय ब्लास्ट किया, जिससे निकले पत्थर के टुकड़ों ने एक बच्ची को हिट कर दिया।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.'' मिली जानकारी के अनुसार मृतक नाबालिग लड़की की एक बहन भी इस ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हो गई है, उसका इलाज चल रहा है. एसपी विवेक सिंह ने आगे बताया कि मामले में केस रजिस्टर कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है।