रिहायशी इलाके में फटा सिलेंडर, दो मंजिले मकान के नीचे दबने से बच्चों समेत 07 लोगों की दर्दनाक मौत...

रिहायशी इलाके में फटा सिलेंडर, दो मंजिले मकान के नीचे दबने से बच्चों समेत 07 लोगों की दर्दनाक मौत...

@उत्तर प्रदेश(वेब डेस्क)//CNB Live News।। 
प्रदेश के गोंडा में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां अचानक धमाके के साथ एक-दूसरे से जुड़े दो मकान भरभराकर गिर गए। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक मलबे के नीचे से 14 लोग निकाले गए है जिनमें 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 7 लोग बुरी तरह से घायल है।


बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्‍लास्‍ट की वजह से यह हादसा हुआ है। मरने वालों में तीन बच्‍चे, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। मलबे में अभी और भी लोगों के दबे होने की आशंका है।

 


मामला जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी के ठठेर पुरवा का है। जहां एक मकान में अचानक धमाका हुआ। यहां देर रात एक मकान में पहले सिलेंडर में आ लग गई, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया। 


इसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बचाव कार्य जारी है। मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि जिस मकान में यह हादसा घटा है, उसके मालिक के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस भी था। ऐसे में पुलिस इस मामले की जांच भी करेगी कि यह हादसा आखिर हुआ कैसे। हालांकि मौजूदा समय में इस हादसे के घटने की वजह गैस सिलेंडर का ब्लास्ट होना बताया जा रहा है।

To Top