गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की सीमा से सटे मध्य प्रदेश में अनूपपुर जिले के वेंकटनगर निवासी अमित गुप्ता और मोनू केशरवानी दोस्त थे। उनके एक अन्य साथी को नौकरी ज्वॉइन करने के लिए बेंगलुरु जाना था। इस पर अमित और मोनू ने उसे पेंड्रा रोड स्टेशन पर छोड़ा और फिर कार से देर रात घर लौटने लगे।
इसी बीच रास्ते में मेनरोड पर लालपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रामू होटल की दीवार से जा टकराई। टक्कर से ढाबे की दीवार तक टूट गई टक्कर इतनी तेज थी कि ढाबे की दीवार और शटर तक टूट गया। जबकि , कार आगे की ओर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची , लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कार के अंदर फंसे दोनों के शवों के मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सुबह उनके शवों को वेंकटनगर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि ज्यादा खून बहने से दोनों की मौत हुई है।