हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर शाहपुर पथ के भरवाड़ा सरहचिया पुलिया के पास ट्रैक्टर और बाईक के टक्कर में बाईक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गई। ट्रेक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर हुआ फरार। मृतक गोलू कुमार पिता राजकुमार मंडल मौत की खबर सुनते ही परिजन एवं इलाके के लोगों ने इस खबर को सुनते ही चारों तरफ से लोग दैड़ परे हाहाकार मच गया। पीछे बैठा सवार धीरज कुमार पिता चिलमिल महतो ने बताया कि सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। बाईक सवार धीरज का एक पैर पूरी तरह से जख्मी हो गया है। इसका इलाज रोसड़ा स्थित अस्पताल में चल रहा है। हसनपुर - रोसड़ा थाना के सीमांकन को लेकर लगभग 5 घंटे तक सड़क जाम रहा जिससे भीड़ उग्र हो गया और पुलिस से नोक झोंक हो गया।
घटना की जानकारी रोसड़ा थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद को मिलते हैं घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। मृतक के परिजन भिरहा पूरब पंचायत वार्ड नंबर 12 से लाश को अपने कब्जे में लेकर मृतक के पिता से बयान लेते हुए बताया गया की मृतक गोलू अपने बहन के यहां जा रहे थे तभी भरवाड़ा सरहचिया पुल के निकट ट्रेक्टर एवं बाईक की टक्कर होने के कारण मृत्यु हो गई। घायल को रोसड़ा निजी क्लिनिक में इलाज किया जा रहा है।
रोसड़ा थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।