@बिलासपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
योग अब विश्व पटल पर बहुत पसंद किया जा रहा है, अब योग के क्षेत्र में रोजगार की व्यापक संभावना बन रही हैंl इसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन ( अध्यक्ष - श्री शैलेंद्र विशी ) & श्री शिव कोचिंग क्लासेज ( संचालक - सत्येंद्र प्रजापति ) , छ. ग. के तत्वाधान में 60 दिवसीय नियमित नि:शुल्क ऑनलाइन योगा क्लास का संचालन किया जा रहा है। जिसमे छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में अध्यनरत PGDYS, PG YOGA , YCB के 500 से अधिक छात्र लाभान्वित हो रहें हैं।
इस क्लास के मुख्य शिक्षक सत्येंद्र प्रजापति का प्रमुख उद्देश्य यही है कि योग को सिर्फ जॉब के लिए पढ़ना नही है, बल्कि योग को आत्मसात् भी करना है।
पुरे क्लास की व्यस्था प्रमुख के रूप में छत्तीसगढ़ योग एसोसियेशन के अध्यक्ष आदरणीय शैलेंद्र विशी जी, जयंत भारती जी एवम भोजेंद्र साहू जी की सक्रिय भूमिका रही है।।
इस ऑनलाइन कक्षा में प्रवीण कुमार धृतलहरे
महिमा नगर सिरगिट्टी बिलासपुर (छ. ग. ) से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वे योग विद्या को बारीकियों से समझ रहे हैं।