महिलाओं बच्चों का अश्लील वीडियो वायरल (viral) करने वाला आरोपी युवक चढ़ा पुलिस के हथ्थे...

महिलाओं बच्चों का अश्लील वीडियो वायरल (viral) करने वाला आरोपी युवक चढ़ा पुलिस के हथ्थे...

@रायपुर(वेब डेस्क)//CNB Live News।। 
रायपुर थाना तिल्दा नेवरा आई टी एक्ट के तहत तिल्दा निवासी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार नेवरा थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने बताया कि 27.4.21 को एक  मोबाईल नंबर धारक अनमोल केशरवानी 21 वर्ष तिल्दा निवासी द्वारा महिला एवं बच्चे का अश्लील वीडियो इंटग्राम के माध्यम से शोसल मीडिया पर प्रकाशित किए जाने के आरोप पर उसके खिलाफ नेवरा थाना में धारा 67.67 (B) आई.टी.एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

To Top