कोरोना काल में निकली ऐसी ‘शानदार’ बारात.. देखकर नहीं रुकेगी हंसी, वीडियो (Video) हुआ वायरल...

कोरोना काल में निकली ऐसी ‘शानदार’ बारात.. देखकर नहीं रुकेगी हंसी, वीडियो (Video) हुआ वायरल...

@वेब डेस्क//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो वायरल होते ही रहता है. इनमें कुछ वीडियो हंसाने वाले होते हैं, तो कुछ को देखकर हैरानी होती है वहीं, कुछ वीडियो हमें कई बार ज़रूरी चीजें भी सीखा जाती हैं. लेकिन, कोरोना काल में कई ऐसे वीडियो देखने को मिल रहे हैं, जिन पर यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है। 

एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस वीडियो में काफी गजब अंदाज में एक शख्स की बारात निकल रही है। ऐसे तो शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है. आमतौर पर इसे यादगार बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते है. लेकिन, इस शख्स की जो बारात निकली है उसे वह जिंदगीभर याद रखेगा।

जरासल इस शख्स की शादी पर लॉकडाउन का साफ असर दिख रहा है. क्योंकि, वह अपनी बारात चोरी छिपे झाड़ियों से ले जा रहा है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं किस तरह झाड़ियों से बारात निकल रही है. आगे-आगे बैंड बाजा, बीच में दूल्हा और पीछे-पीछे बाराती. लोग इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

हालांकि इस बात की पुष्टि हम नहीं करते की यह लॉकडाउन की अजीब शादियों में से एक है, पर इस विडियो को देख लॉकडाउन में हमारा मनोरंजन ज़रूर हो रहा है।

To Top