@लखनपुर//सत्यम साहू।।
लखनपुर नगर पंचायत राजस्व अमला के द्वारा लखनपुर में हर वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है । बताया गया कि लखनपुर में प्रतिदिन संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हो रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू पति एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू के निर्देश से सैनिटाइजर का सभी वार्डों में छिड़काव किया जा रहा है। वही नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू ने कहा कि क्षेत्र में जिस तरह से कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से दूसरे फेस में बढ़ रहा है उसके रोकथाम के लिए हम सबको सजग एवं सक्रिय होने की आवश्यकता है तथा कोविड-19 के प्रोटोकाल ओं का पालन करना अनिवार्य है परंतु कुछ लोगों के द्वारा कोविड-19 को काफी हल्के में लिया जा रहा है जिसके कारण क्षेत्र में कोविड-19 का प्रकरण में कमी के बाजार और भी बढ़ोतरी होती जा रही है आने वाला समय में अगर हम सब इस कोविड-19 वैश्विक महामारी का नियमों का पालन नहीं करने पर यह स्थिति और भी भयावह हो सकती है परंतु नगर यह क्षेत्र के अंतर्गत समस्त वार्डों में वर्तमान में सैनिटाइजर लोगों को जागरूक करने की काम नगर पंचायत की समस्त अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है।