@छत्तीसगढ़//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
केंद्र सरकार ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले पीएम के नए आवास के लिए समय सीमा तय कर दी है। पीएम आवास दिसंबर 2022 तक बनाने का टारगेट है। सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट ( CPWD) ने यह जानकारी सोमवार को दी. डिपार्टमेंट ने कहा प्रोजेक्ट तहत पहले नई पार्लियामेंट बिल्डिंग का काम नवंबर 2022 तक पूरा होगा। इसके अगले महीने तक पीएम आवास भी तैयार हो जाएगा, इसके पास ही पीएम की सुरक्षा में लगे एसपीजी का मुख्यालय होगा. उपराष्ट्रपति का भी आवास परिसर होगा। कोरोना के बीच पीएम आवास की डेडलाइन तय करने के केंद्र के फैसले की विपक्ष ने आलोचना की है।
CNB Live News से बात करते हुए प्रियांशु अग्रवाल प्रदेश प्रभारी जन संघर्ष विराट पार्टी नें कहा जब देश शमशान की क़तारों में खड़ा है ऐसे में मोदी जी को अपने आलीशान महल की चिंता है। इसे ही कहते हैं “शुतुरमुर्गी सोंच”