@छत्तीसगढ़//प्रेम साहू।।
मैं _घोर निंदा करता हूं छत्तीसगढ़ शासन की और शासन में बैठे समस्त मंत्री गण और मुख्यमंत्री का जो विनाश काल के इस दौर में घर-घर राशन पहुंचाने की जगह घर घर शराब को परोसा जा रहा है।विनाश में एक और विनाश जिससे घर में लड़ाई झगड़ा गृह क्लेश को छत्तीसगढ़ शासन निमंत्रण दे रहा है।भगवान उनको सद्बुद्धि प्रदान करें और कोरोना कॉल के इस दौर में शराबियों को भी सद्बुद्धि दें और वह शराब से हमेशा के लिए मुक्ति पाएं।