राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS)के स्वयं सेवकों के द्वारा वैक्सीनेशन में अमूल्य सहयोग... स्वयं सेवकों ने क्या कहा खबर में पढ़िए विस्तार से ...-

राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS)के स्वयं सेवकों के द्वारा वैक्सीनेशन में अमूल्य सहयोग... स्वयं सेवकों ने क्या कहा खबर में पढ़िए विस्तार से ...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद// पीयूष कुमार साहू।।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर वैक्सीन के प्रति प्रेरित करने के  उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग ने एक नई मुहिम शुरू की है। इसके तहत जिले के पंजीकृत स्वयंसेवक अपने अपने गांव से शुरुआत की जा रही है "कोरोना को हराना है भारत से भगाना है"। इस थीम पर जनमानस को जागरूक कर रहे हैं।

जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना युक्त कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र छात्रायें स्वयं सेवको के साथ जुड़कर लगातार अपने अपने स्थानीय स्तर पर लोगो को प्रेरित कर रहे है 
इस विषय मे रासेयो
जिला संगठक जिला बालोद  डॉ लीना साहू ने बताया कि सभी रासेयो युक्त कॉलेजों के प्राचार्य एवम कार्यक्रम अधिकारी  के सहयोग से पूरे जिले में स्वयं सेवक
*कोरोना टीका &कोरोना से बचने के लिए स्वयंसवेकों  के द्वारा  गांव गांव में कोरोना टेस्ट  व जागरूकता कर हे जिसे गांव के दिवालो में चित्र ,नारे,संदेश व साथ ही साथ हाथ धोने के तरीके व मास्क वितरण भी  कर रहे हैं वही कई स्वयंसेवक सोशल डिस्टेंस को जागरूक करते हुवे साथ ही विशेष रूप से कोरोना वैक्सीन केंद्र में सहयोग दे रहे है।
कौशल गजेंद्र वरिष्ठ स्वयं सेवक &सामाजिक कार्यकर्ता ने 
कोरोनाकाल में मानवता परिचय व सहयोग दे पूरी सावधानी से व सरकार के नियम व शर्तों के अनुसार कार्य करे अन्यथा अपने घर पर ही रह कर स्वयं को समय दे शारीरिक व्यायाम,कला को निखारे खुद को जाने,
पेड़ पौधों के प्रति चिंता व आसपास के पौधों पर पानी डालना व पक्षियों के लिए घर में ही दाना पानी की व्यवस्था करना व बाकी को भी इस कार्य के लिए प्रोत्साहित करे साथ आप फोन व ऑनलाइन माध्यम से बहुत कुछ कर सकतें हैं। आप विचार से सकारात्मक रहिए व लोगो का मनोबल बढ़ाइये निश्चित रूप से विश्व भर में व्याप्त कोरोना की समस्या से हम निजात पाएंगे तब हम अपने कार्य व योगदान के प्रति अनेकों वर्षों तक गर्व की अनुभूति कर सकेंगे व भविष्य में जरूर दिल से कहेंगे "हाँ" यह चुनौती जरूर थी पर हमारे लिए कुछ कर गुजरने का अवसर भी था ।
टीकाकरण सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए आप 104 या 1075 मे संपर्क कर सकते है
वरिष्ठ स्वयं सेवक एवम सरपंच बड़भूम शिवम कुरेटी ने बताया जिस तरह लोगो के बीच मे वैक्सीन को लेकर गलत अपवाह फैलाया जा रहा था जिससे लोगो मे डर पैदा हो गया था लेकिन वैक्सीनेशन को लेकर रासेयो टीम पूरे जिले में जिस तरह से जागरूक कर लोगो को केंद्रों में सेवा प्रदान करना निश्चित ही कोरोना को मात देगा।
 मनोज कुमार
स्वयं सेवक एवं अध्यक्ष साहू समाज नवागांव(डु) ने कहा वर्तमान समय में देश के परिदृश्य को देखकर हम सहज ही अनुमान लगा सकते है कि देश को युवाओ की अगुवानी की जरूरत है 1 मई से लगने वाली वैक्सीनेशन में युवाओं को बढ़ चढ़ कर आगे आने एवम समाज के अंतिम व्यक्ति को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने की जरूरत है।
To Top