समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नें सरकार (Government) की महतारी दुलारी योजना पर जताया हर्ष...

समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नें सरकार (Government) की महतारी दुलारी योजना पर जताया हर्ष...

@छत्तीसगढ़//CNB Live News।।
समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्य्क्ष रमेश सिंह बबलू ने आज प्रदेश सरकार के कैबीनेट के फैसले महतारी दुलारी योजना के तहत जिन बच्चो के माता और पिता जिनकी म्रत्यु कोरोना काल मे हई उनके 1 से 12 वी तक कि शिक्षा को सरकार द्वारा उठाये जाने के फैसले पर हर्ष जताया, साथ ही साथ प्रदेश अध्य्क्ष ने कहा कि चूंकि उनके परिवार में कोई कमायी का जरिया न होने के कारण सरकार उन बच्चो को मासिक पेंशन की भी व्यवस्था कर सरकार उनके शिक्षा के साथ उनका पालन पोषण को भी सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री जी मांग की है कि कोरोना काल मे हुए प्रत्येक व्यक्ति के निधन के पश्च्यात, अनुदान राशि सुनिश्चित कर परिजन को आर्थिक बल से सुदृढ़ करने की दिशा में काम करे।
To Top