@नई दिल्ली (वेब डेस्क)//CNB Live News।।
भारतीय बाजारों में लगातार कई दिन की तेजी के बाद मंगलवार को सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, चांदी की कीमत भी लुढ़क गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में 212 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब घटकर 47,308 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 47,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. ऐसे में सोना अब भी अपने सर्वोच्च स्तर से 9,000 रुपए के आसपास कम चल रहा है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव गिरकर 1,834 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं चांदी के दाम 973 रुपए घटकर 71 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के नीचे पहुंच गए।
चांदी का भाव 70,646 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुआ. इससे पहले कारोबारी सत्र में चांदी 71,619 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव में खास बदलाव नहीं हुआ और ये 27.34 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के दूसरी मुद्राओं के मुकाबले मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में फिर सुधार नजर आया है. इससे भी सोने के दाम गिर गए है. न्यूयॉर्क के कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के हाजिर भाव में कमी दर्ज की गई. भारतीय सर्राफा बाजार पर इसका असर नजर आया और यहां भी सोने के दाम घट गए।