Crime : दिन दहाड़े अपराधियों का तांडव, निजी अस्पताल में घुसकर मरीज पर की अंधाधुंध गोलीबारी... बाल बाल बचा मरीज...

Crime : दिन दहाड़े अपराधियों का तांडव, निजी अस्पताल में घुसकर मरीज पर की अंधाधुंध गोलीबारी... बाल बाल बचा मरीज...

@समस्तीपुर//CNB Live News।।
समस्तीपुर में बेखौफ अपराधी लूट, हत्या जैसी बारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों का मनोबल किस  कदर बढ़ गया है की वह अस्पताल में गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से चलते बने।
             
ताजा मामला समस्तीपुर शहर के बीचोबीच स्थित डाॅ. आरपी मिश्रा रोड का है जहां अहले सुबह एक निजी अस्पताल में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने इलाजरत एक मरीज पर अंधाधुंध गोली चलाई। हालांकि इस गोलीबारी में मरीज बाल-बाल बच गया।घटना से हॉस्पिटल और शहर में दहशत का माहौल बन गया है।
           
सूचना पर नगर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है ।बता दें की मरीज कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर निवासी दीपक कुमार उर्फ हीरा सिंह है जो सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।बहरहाल जिले में यह पहली घटना है जिसमें बेखौफ अपराधी ने अस्पताल में घुसकर मरीज को गोलीबारी किया है। अस्पताल प्रबंधक में भी दहशत का माहौल बन गया है।
To Top