जब पूरा प्रदेश चुनाव में व्यस्त था उस बीच कुलदीप तिवारी, कार्तिकेय कुमार पाण्डेय जिला अध्यक्ष संकल्प क्रांति न्यास "भारत" व टीम से जुड़े अन्य सभी मित्रों ने सभी चीजों को छोड़कर महामारी में समाज की सेवा में लगे हुए हैं। किस जगह पर ऑक्सीजन नहीं, किसको एडमिट करवाना है, किसे प्लाज़्मा दिलवाना है ऐसी जितनी भी समस्याएं आई लगातार सबका समाधान करनें का प्रयास किया गया, यह समाज के राजनैतिक वर्ग में सक्रिय कार्यकर्त्ताओं एवं युवाओं के लिए निश्चित ही प्रेरणा का विषय है।