दरअसल सरगुजा संभाग के सूरजपुर के नयनपुर में स्थित है यहां से न सिर्फ सूरजपुर जिले के शासकीय व निजी अस्पतालों में आक्सीजन की सप्लाई की जाती है बल्कि कोरिया, बलरामपुर और सरगुजा जिले के शासकीय और निजी अस्पताल में आक्सीजन की सप्लाई इसी के भरोसे ही हैं मगर आक्सीजन की डिमांड एकाएक बढ़ने के साथ ही प्लांट में कर्मियों के कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण जहां प्लांट में आक्सीजन का उत्पादन प्रभावित हो रहा है।
वहीं सरगुजा जिला प्रशासन ने कर्मियों की वयस्था करने के साथ साथ प्लांट प्रबंधन को हर संभव मदद देने की बात कही है ताकि इसका संचालन वयस्थित रूप से हो सके,सरगुजा जिले में अकेले एक दिन में करीब 600 सिलेंडर आक्सीजन की जरूरत पड़ रही है और संभाग की बात करे तो ये आंकड़ा 1500 के करीब पहुच जाता है ऐसे में अगर प्लांट में आक्सीजन उत्पादन प्रभावित होता है तो इसका सीधा असर स्वास्थ सेवा में पड़ेगा जो इस समय काफी गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है।
ऐसे में सरगुजा जिला में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कोरबा और रायगढ़ जिले से आक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है ताकि जरूरत पड़ने पर इसकी आपूर्ति की जा सके। बहरहाल ये तय है कि इस महामारी के दौरान आक्सीजन प्लांट पर दबाव बढ़ा है और इसे लेकर शासन प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है।