कोरोना (Corona) महामारी के वक्त प्रदेश सरकार बेच रही शराब - प्रथम कश्यप...

कोरोना (Corona) महामारी के वक्त प्रदेश सरकार बेच रही शराब - प्रथम कश्यप...

@सरगुजा//CNB Live News।।
आजाद सेवा संघ के जिला सचिव प्रथम कश्यप ने बताया कि पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर है। ऐसे में हमारी सरकार शराब की होम डिलीवरी करवा रही है। पूरे प्रदेश में कोरोना से हर दिन लोग लड़ रहे है मर रहे हैं। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो तक कोरोना का कहर आगया है। इलाज नही हो पारा है सभी कोई बीमारी से झुज रहे है। प्रदेश में रोज नए हज़ार कोरोना संगकर्मित मिल रहे सेकड़ो की जान जा रही है लोगो का इलाज नही हो पर है। इस दौरान प्रदेश की सरकार को शराब की होम डिलीवरी करवा रही है। ऐसे में ये फैसला बहुत गलत है।

प्रदेश के लोगों को शराब की नही दावा ओर वैक्सीन की जरूरत है। खाने के लोए राशन की जरूरत है। इलाज की जरूरत है। पूरे प्रदेश में वैक्सीनशन के लिए इलाज के लिए लोगो को लाइन में लगाना पड़ रहा है। हमारी सरकार ये सब छोड़कर शराब की होम डिलीवरी करवा रही है। इसके लिए में छत्तीसगढ़ शासन से अनुरोध करता हू की जल्द से जल्द शराब की होम डिलीवरी बंद करा कर। प्रदेश को कोरोना से कैसे बचाएं इसपे धयान देना चालू करे।
To Top