बलिदान दिवस पर कांग्रेसियों (Congress) द्वारा फल,मास्क और साबुन बाँटा गया...

बलिदान दिवस पर कांग्रेसियों (Congress) द्वारा फल,मास्क और साबुन बाँटा गया...

@रायपुर//CNB Live News।।
बीते दिन 21 मई 2021 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गाँधी जी की पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) पर इस कोरोना संकटकाल में युवा कांग्रेस एवं NSUI द्वारा आमजन को राहत पहुँचाने के लिए धरसींवा विधायक माननीया श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा जी एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री दुर्गेश वर्मा जी के मार्गदर्शन में रायपुर युवा कांग्रेस के निर्वाचित महासचिव श्री अमित जांगड़े जी एवं साथियों द्वारा आमजनों को मास्क,फल और साबुन का वितरण किया गया। 
इस दौरान बात करते हुए श्री अमित जांगड़े जी ने कहा कि स्व. श्री राजीव गांधी जी ने उन्नीसवीं सदी में इक्कीसवीं सदी के भारत का सपना देखा था।
उन्होंने ही देश में कई क्षेत्रों में नई पहल की, जिनमें संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज आदि शामिल हैं। 

आज हर हाथ में दिखने वाला मोबाइल उन्हीं फ़ैसलों का नतीजा है। आज़ाद भारत स्व. राजीव के महत्वपूर्ण योगदान के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा।

इस कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से एन. एस. यू. आई. जिला संयोजक सूर्यप्रताप बंजारे , ब्लॉक महासचिव चंद्रशेखर भारती, ब्लॉक सचिव दिलेश्वर गेन्डरे,स्कूल प्रभारी पिन्टू कोशले ,अजय बंजारे आयुष बंजारे आदि युवा साथी उपस्थित रहे।
To Top