संकल्प यूथ क्लब समाज सेवी संस्था के सदस्यों द्वारा घर पर रहते हुए दिया गया एक दिवसीय धरना... मजदूर परिवारों के लिए मुख्यमंत्री (CM) से की आर्थिक सहायता राशि के लिए मांग...

संकल्प यूथ क्लब समाज सेवी संस्था के सदस्यों द्वारा घर पर रहते हुए दिया गया एक दिवसीय धरना... मजदूर परिवारों के लिए मुख्यमंत्री (CM) से की आर्थिक सहायता राशि के लिए मांग...

@सरगुजा//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
लॉकडाउन से भय,भूख और बेरोज़गारी का जन्म विगत वर्ष हमने देखा था कि लॉक डाऊन के दौरान ग़रीब और मज़दूरों परिवारों की स्थित दयनीय हो गई थी, सभी परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था इस वर्ष भी दिन प्रतिदिन लॉक डाउन बढ़ने के पश्चात स्थिति पहले से भी गंभीर हो गई है जिसको देखते हुए संकल्प यूथ संस्था समाज सेवी संस्था के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ से मांग की गई है कि प्रत्येक गरीब मजदूर परिवारों को चिन्हित करके सभी परिवारों को 8000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करें, जिससे उन गरीब परिवारों को अपना घर चलाने में आसानी हो एवं यह सहायता राशि उन परिवारों को रीड की हड्डी की तरह काम करें। इस प्रदर्शन में अंकुर सिंहा, अजीज टोप्पो, विकाश सिंह चौहान, अभिमन्यु साहू, राम सिंहा, कालू सिंहा, राहुल जाट, अमित जाट, सबीना कजूर, अशोक मंडल, वीरेन्द्र मंडल।
To Top