Chhattisgarh : छात्र एकता मंच की कार्यकारिणी हुई घोषित... युवा कार्यकर्ताओं को मिला कार्यकारिणी स्थान...

Chhattisgarh : छात्र एकता मंच की कार्यकारिणी हुई घोषित... युवा कार्यकर्ताओं को मिला कार्यकारिणी स्थान...

@सरगुजा//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
छात्र एकता मंच सरगुजा के अध्यक्ष यश शर्मा के द्वारा सरगुजा जिले कि कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है यश ने बताया कि लंबे समय के छात्र एकता मंच छात्रहित एवं समाजहित की समस्याओं की समाधान के लिए सदैव तत्पर रहता है जिसको लेकर मंच के कार्यकर्ता हमेशा से ही छात्रहित एवं समाजहित के लिए समर्पित रहे है जिसके फलस्वरूप मंच ने अपनी कई मांगों को शासन, प्रशासन से मनवाया है जिसमे सबसे बड़ा श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है। 
अध्यक्ष यश ने कार्यकर्ताओं के सक्रियता एवं योग्यता के अनुसार जिले की कार्यकारिणी घोषित की है जिसमें तीन उपाध्यक्ष विशाल केशरी, अमित सिंह, विशाल सोनी पांच जिला-महासचिव शिवम् जायसवाल, सौरभ पाण्डेय, चमन केशरी, फरहान आलम, मुकेश गुप्ता आठ जिला-सचिव प्रियांशु गुप्ता, राहुल गुप्ता, सुमित साहू, आकाश नायक, गन्नू खत्री, मनीष सोनी, राज सिंह, अनिल सोंहा एक प्रवक्ता भूपेंद्र साहू एवं चौदह जिला कार्यसमिति सदस्य मो.संजर नवाज, अंकित अग्रवाल,नीरज जायसवाल,अक्षय गुप्ता, गिफटी चावला, मो. आर्फाज़ खान, अब्दुल समीर, विशाल जायसवाल, बलवंत सिंह, दिव्यांश सिंह, गोविंद कुमार, मयंक मिश्रा, लाप्पु झरिया, मो.आरिफ अंसारी बनाए गए है, पदाधिकारियों की नियुक्ति से सभी कार्यकर्ताओं में हर्ष का मोहोल है।
To Top